छत्तीसगढ़

नावापारा में 4 अक्टूबर दिन शनिवार को परंपरा अनुसार मनाया जाएगा दशहरा।


अंबिकापुर से 2 दिन बाद व लखनपुर से एक दिन बाद नावापारा में मनाया जाता है दशहरा का पर्व।
((नया भारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–लखनपुर विकासखंड के नावापारा में दशहरा उत्सव हर वर्ष की तरह इस बार भी अंबिकापुर सहित अन्य जगह से 2 दिन बाद वह लखनपुर से एक दिन बाद नावापारा में 4 अक्टूबर दिन शनिवार को मनाया जाएगा। नावापारा में यह उत्सव भव्य आतिशबाजी और स्थानीय लोगों के साथ-साथ आस-पास के गांवों से आने वाले बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति के साथ मनाया जाता है, जो इसे परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर का संगम बनाता है,यह परंपरा कई सालों से चली आ रही है। इस वर्ष समिति द्वारा नावापारा खेल मैदान ग्राउंड में लगभग 20 फीट से ऊँचे रावण के पुतले का निर्माण कराया गया है। स्थानीय कलाकारों द्वारा तैयार इस विशाल पुतले को अंतिम रूप दिया जा चुका है। भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन कार्यक्रम संपन्न होगा। दशहरा पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु विगत दिन पूर्व लखनपुर थाना प्रभारी द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि भीड़भाड़ के दौरान जेबकतरी से सावधान रहें,मोटरसाइकिल पर तीन–चार सवारी बैठाकर चलने वाले, शराब पीकर हुड़दंग करने वाले एवं हुल्लड़बाजी करने वाले तत्वों पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button