छत्तीसगढ़

CG – पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से विजयादशमी पर नगर को मिली 1 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात पढ़े पूरी ख़बर

पंडरिया//विजयादशमी के शुभ अवसर पर पंडरिया नगर को विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से 1 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात मिली है। इसमें सीसी रोड, नाली, स्ट्रीट लाइट विस्तार, चौक निर्माण और सौंदर्यीकरण जैसे 11 अधोसंरचना कार्य शामिल हैं। विधायक बोहरा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार जताते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में ठप पड़े विकास कार्य अब तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और जनता की मूलभूत सुविधाओं का विस्तार उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप किया जा रहा है,नगरवासियों को विकास का बड़ा उपहार मिला है। विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से नगर के लिए 1 करोड़ रुपए की अधोसंरचना विकास परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है, जिसमें सड़कों, नालियों, स्ट्रीट लाइटों और चौक निर्माण जैसे 11 प्रमुख कार्य शामिल हैं।

इन कार्यों में अलीपुर वार्ड 10 में सीसी रोड निर्माण, गौरेया चौक निर्माण, चांदनी चौक से छाबड़ा मोबाइल दुकान तक स्ट्रीट लाइट विस्तार, मोतिमपुर वार्ड में हाफ राउंड नाली निर्माण, नवापारा से मेडिकल स्टोर तक स्ट्रीट लाइट, मोर पंडरिया चौक निर्माण, कुबाखुर्द में स्ट्रीट लाइट, और कॉलेज रोड तक प्रकाश व्यवस्था जैसे कार्य शामिल हैं।

विधायक भावना बोहरा ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और नगरीय प्रशासन मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि पंडरिया विधानसभा में विकास कार्यों को गति देना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा,
“कांग्रेस शासनकाल में ठप पड़े विकास कार्य अब तीव्र गति से आगे बढ़ रहे हैं। जनता की मूलभूत सुविधाओं का विस्तार उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप किया जा रहा है। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास, सौंदर्यीकरण और प्रकाश व्यवस्था को प्राथमिकता दी जा रही है।”

उन्होंने बताया कि पेयजल, स्वच्छता, पुल-पुलिया, पीएम आवास, हरिनाला पुल निर्माण जैसे कई कार्य पहले ही पूरे किए जा चुके हैं। छात्राओं के लिए निःशुल्क बस सेवा, 250 सीटर नालंदा परिसर और बिसेसरा से पंडरिया तक 4-लेन सड़क जैसी परियोजनाएं भी जनता के लिए शुरू की गई हैं।

भावना बोहरा ने कहा कि पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ किए जा रहे विकास कार्यों से आज पंडरिया की तस्वीर बदल रही है। नगर को स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध बनाना ही उनका लक्ष्य है और इसके लिए निरंतर प्रयास जारी हैं।

इस प्रकार विजयादशमी के अवसर पर मिली यह 1 करोड़ रुपए की सौगात पंडरिया के विकास को नई दिशा देगी और नगरवासियों के जीवन को और अधिक सुविधाजनक बनाएगी।

Related Articles

Back to top button