छत्तीसगढ़

CG – पोड़ी जनपद सदस्य पूजा का दो जिले के मतदाता सूची में नाम सरकार कों लगा रही चुना महतारी वंदन डबल लाभ, निर्वाचन आयोग व कलेक्टर से शिकायत पढ़े पूरी ख़बर

कोरबा//जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 21 की जनपद सदस्य पूजा दुबे की जनपद सदस्यता समाप्त तथा निर्वाचन शून्य किये जाने की मांग जनपद सदस्यों ने निर्वाचन आयोग और जिला कलेक्टर से की गई है।

शिकायत में कहा गया है कि पूजा दुबे जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 21 का निर्वाचन नियम विरूद्ध हुआ है। संबंधित जनपद सदस्य द्वारा पंचायत निर्वाचन संबंधी नियमों के विपरीत जाकर चुनाव लड़ा गया है साथ ही निर्वाचित होने के पश्चात् शासन द्वारा दोहरा लाभ लेते हुए अपने पद का दुरूपयोग किया जा रहा है। जो कि निम्नानुसार है:-

दो जगहों के निर्वाचन सूची में नाम…

पूजा दुबे का नाम निर्वाचन सूची में दो जगह है। इनका नाम निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 30- बिलासपुर एवं निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 23- पाली तानाखार में दर्ज है। श्रीमती पूजा दुबे द्वारा नियम विरूद्ध छ.ग. पंचायत निर्वाचन अधिनियम की धारा के विपरीत जाकर इन सूचनाओं को गोपनीय रखा गया है तथा बिलासपुर निर्वाचन क्षेत्र में नाम बरकरार रखते हुए पाली तानाखार निर्वाचन क्षेत्र में जनपद सदस्य का चुनाव लड़ने हेतु अपना नाम जुड़वाया गया है। इस तरह का कृत्य भारतीय न्याय संहिता के भी विरूद्ध है तथा दंडनीय अपराधिक प्रकरण है।

नियम विपरीत ले रही महतारी वंदन का लाभ…

श्रीमती पूजा दुबे द्वारा अपने निर्वाचन संबंधी जानकारियों, सूचनाओं को छुपाना और जनपद सदस्य निर्वाचित होना अविधिमान्य है तथा निर्वाचन प्रक्रिया पर प्रश्नचिन्ह है। श्रीमती पूजा दुबे जिनका वास्तविक नाम पूजा पांडे पति आलोक पांडे पता सोनीगली, तेलीपारा, बिलासपुर (छ.ग.) है। इनके द्वारा छ.ग. महतारी वंदन योजना का लाभ लिया जा रहा है। दूसरी तरफ जनपद सदस्य होने के फलस्वरूप शासन द्वारा निर्धारित मानदेय भी श्रीमती पूजा प्राप्त कर रही हैं। इस तरह श्रीमती पूजा द्वारा शासन से प्रदाय दोहरा लाभ लिया जा रहा है। इस तरह का कृत्य एक जनप्रतिनिधि के रूप में इनकी सदस्यता बने रहना लोकहित में अवांछनीय है।

चाचा भी उठा रहे फायदा…?

आरोप है कि पूजा पांडे द्वारा अपने पद का दुरूपयोग किया जा रहा है। इनके चाचा विजय दुबे द्वारा श्रीमती पूजा के जनपद सदस्य होने का फायदा उठाकर जनपद पंचायत कार्यालय तथा जनपद पंचायत क्षेत्रों में जनपद सदस्य का रिश्तेदार तथा राजनीतिक दबदबा दिखाकर अनाधिकृत रूप से हस्तक्षेप किया जाता है। श्रीमती पूजा अपने चाचा विजय दुबे को गलत तरीके से भरपूर लाभ पहुंचा रही है। श्रीमती पूजा का यह कृत्य छत्तीगसढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी आदेश के पूर्णरूपेण विपरीत है जिसमें पंचायतीराज संस्थाओं में पदस्थ निर्वाचित महिला पंचायत पदाधिकारियों के काम-काज संचालन के दौरान उनके सगे संबंधियों के हस्तक्षेप पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किये गये हैं।

पद का दुरुपयोग को लेकर ये सब है क्षुब्ध…

कहा गया है कि संबंधित जनपद सदस्य का नियम विरूद्ध निर्वाचित होना तथा अपने पद तथा जनपद सदस्यता का दुरूपयोग करने से हम जनपद सदस्यगण क्षुब्ध हैं तथा श्रीमती पूजा का अपने पद पर बने रहना लोकहित में अवांछनीय है। शिकायतकर्तागण वेद प्रताप जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र. 04 पाली, कुन्ती दिनेश केराम जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र. 07 कोरबी, श्यामा पेन्द्रो जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र. 13 लैंगा, कविता खुरसेंगा जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र. 16 रावा और अंजू भोला गोस्वामी जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र. 22 लालपुर ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि जनपद सदस्य श्रीमती पूजा दुबे की सदस्यता तत्काल समाप्त करते हुए इनका निर्वाचन शून्य करने का कष्ट करेंगे।

Related Articles

Back to top button