छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Rain Alert : अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट,इन जिलों में होगी भारी बारिश,वज्रपात की भी संभावना, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

डेस्क : प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे तेज बारिश के आसार बन गए हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

मौसम विभाग ने सुकमा, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, मुंगेली सहित 16 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ आंधी चलने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।”

उड़ीसा में सक्रिय सिस्टम से बदला मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, वर्तमान में एक अवदाब (लो प्रेशर सिस्टम) अंदरुनी उड़ीसा के ऊपर सक्रिय है, जो लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। यह सिस्टम धीरे-धीरे कमजोर होते हुए अगले 24 घंटों में एक चिन्हित निम्न दाब क्षेत्र में तब्दील हो सकता है।

इसके साथ ही, एक द्रोणिका रेखा भी इस सिस्टम से निकलकर छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश तक फैली हुई है, जो समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है। इस मौसमीय बदलाव का सीधा असर छत्तीसगढ़ पर पड़ रहा है। खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की पूरी संभावना है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Related Articles

Back to top button