CG – आदिवासी समाज को चोर कहना सब इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, पुलिस कप्तान ने दी ये सजा…..

कोरिया। आदिवासी समाज के युवक से पुलिस चौकी में अभद्र व्यवहार कर गोंड आदिवासी समाज को चोर कहने वाले पुलिस उप निरीक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है। आदिवासी युवक के साथ अभद्र व्यवहार एवं आदिवासी समाज के खिलाफ अनगर्ल टिप्पणी के बाद आदिवासी समाज लगातार विरोध कर सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहा था। इसके बाद यह कार्यवाही की गई है।
एसपी रवि कुमार कुर्रे ने पोड़ी बचरा चौकी के एसआई महेश कुशवाहा को हटाकार रक्षित केंद्र बैकुंठपुर पदस्थ किया है। सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी लगातार विरोध कर रहा था। पार्टी के मुताबिक, 22 सितम्बर को पोड़ी पुलिस द्वारा आदिवासी गोंड समाज के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर चोर कहा गया था। जिसकी बंजारीडांड़ निवासी अधीन सिंह पोया ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। मामले में आदिवासी समाज सहित गोंगपा ने कुछ दिन पहले पोड़ी आदिवासी भवन में बैठक रखकर निंदा प्रस्ताव किया था। साथ ही उप निरीक्षक को निलंबित कर अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार प्रताड़ना अधिनियम 1989 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था।
प्रस्ताव की पावती लेकर कलेक्टर से शिकायत कर 9 अक्टूबर को पोड़ी बचरा पुलिस चौकी का घेराव और तहसील मुख्यालय के समीप धरना प्रदर्शन करने की बात कही थी। बताया जाता है कि कलेक्टर से शिकायत के बाद एसआई को रक्षित केंद्र भेजा गया है। आदिवासी गोंड, गोंगपा के सदस्यों का कहना है कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ एफआईआर कर आदिवासी अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसा नहीं होने पर 9 अक्टूबर को चौकी के घेराव सहित आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।
वही एसपी रवि कुमार कुर्रे ने पोड़ी बचरा चौकी के एसआई महेश कुशवाहा को लाइन अटैच कर रक्षित केंद्र में पदस्थ कर दिया है।