छत्तीसगढ़

CG – डैम में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे 2 भाई, बड़े भाई को जिंदगी देकर डूब गया छोटा भाई, तलाश में जुटी नगर सेना की टीम, सदमे में पूरा परिवार……

कोरबा। जिले में स्थित राताखार एनिकेट डैम में एक युवक अपने बड़े भाई को डूबने से बचाने के चक्कर में खुद डूब गया और लापता हो गया। नगर सेना की टीम लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है। यह घटना दर्री थाना क्षेत्र में स्थित राताखार एनिकेट डैम की है। बताया जा रहा है कि दो भाई अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे, तभी नहाने के दौरान बड़ा भाई डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए छोटे भाई ने डैम में छलांग लगा दी। उसने अपने भाई को तो बचा लिया, लेकिन वह खुद पानी में डूब गया और लापता हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और नगर सेना ने लापता युवक की तलाश शुरु कर दी।

बड़े भाई को बचाने के चक्कर में डूबा छोटा भाई

बताया जा रहा है कि दोनों भाई पवन सिंह और श्याम सिंह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे थे। नहाने के दौरान श्याम सिंह डूबने लगा, जिसको बचाने के लिए उसके छोटे भाई पवन ने डैम में छलांग लगा दिया। श्याम को तो बचा लिया गया , लेकिन पवन पानी के तेज बहाव में बह गया और लापता हो गया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

सदमे में पूरा परिवार

सूचना मिलते ही पुलिस और नगर सेना की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद रेस्क्यू अभियान शुरु किया गया। पानी का बहाव तेज होने के कारण टीम को खोजबीन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर दर्री थाना पुलिस भी मृतक के साथ पिकनिक मनाने आए अन्य युवकों से पूछताछ में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि पवन सिंह घर का छोटा और लाडला बेटा था। वह मजदूरी करके अपने परिवार की आर्थिर मदद भी कर रहा था। वहीं इस हादसे से पवन के परिजन सदमे हैं।

Related Articles

Back to top button