छत्तीसगढ़

नवापारा में तीसरे दिन धूमधाम से मनाया गया दशहरा लुण्ड्रा विधायक के अतिथि में संपन्न हुआ रावण दहन।



मैदान में कीचड़ होने के बावजूद भी हजारों की संख्या में रहे दर्शक,जमकर झूमे दर्शक।
((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के नवापारा में तीसरे दिन दशहरे का त्योहार मनाया जाता है। नवापारा में तीसरे दिन दशहरा त्योहार मनाया जाने की परंपरा 1996 लगभग 30 सालों से चली आ रही है। सन 1996 में चार गांव नवापारा अमगसी, नरकालो, जुड़वानि ग्रामीणों ने बैठक कर युवा एकता मंच दुर्गा पूजा समिति का गठन किया। दशहरा मनाया जाने की परंपरा छोटे रूप में शुरुआत की गई,तब से लेकर अब तक दशहरा त्योहार नवापारा में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा एकता मंच दुर्गा पूजा समिति के द्वारा मां दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित कर प्रतिदिन भजन कीर्तन भंडारे सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अंबिकापुर और लखनपुर के बाद तीसरे दिन नवापारा में दशहरा का त्यौहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया,4 अक्टूबर दिन शनिवार को युवा एकता मंच दुर्गा पूजा समिति के द्वारा बारिश के बीच शाम 4:30 बजे से गाजे बाजे के साथ मां दुर्गा जी के प्रतिमा का गांव में शोभायात्रा निकाली गई गांव से होते हुए मैदान में शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण शामिल हुए वही मैदान में शोभायात्रा जाकर रुकी जहां हजारों की संख्या में दर्शक झूम उठे, दशहरा मैदान में भव्य मेला और रावण दहन का आयोजन समिति द्वारा किया गया।इस मेले में सरगुजा जिला सहित अन्य जिलों के लोग द्वारा विभिन्न प्रकार की दुकान लगाई जाती है। मेला देखने सरगुजा सूरजपुर बलरामपुर जशपुर सीतापुर कोरबा बिलासपुर, सहित कई जिलों से बड़ी संख्या में दूर दराज से ग्रामीण पहुंचे हुए थे,दशहरा मैदान नवापारा में रावणदहन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल जनपद अध्यक्ष शशि कला विक्रम सिंह जनपद उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े, मंत्री प्रतिनिधि राहुल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल , लुण्ड्रा विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश साहू, चंद्रिका प्रसाद यादव, अजीत सिंह, जिला मंत्री राधेश्याम ठाकुर, मंडल अध्यक्ष रवि महंत, मंडल महामंत्री विक्रम सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज के अतिथि में आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया गया।
समिति अध्यक्ष संजीव विश्वकर्मा, गोविंद सिंह , सुरेश, संतोष, लाला राघवेंद्र, अभय वर्मा, आरकेश यादव, गिरीश सिंह, हरीश सोनी, भारत सिंह, संस्कृत सिंह,मनोज रावत,राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, रूपेश कुमार, आमिर खान, रोहित सिंह,दिवस कुमार, मुन देव,प्रेम सिंह,सुरेंद्र सिंह, सरपंच जयंती सिंह,सुनील सिंह, प्रेम सिंह, सहित अन्य युवा एकता मंच के सक्रिय कार्यकर्ता व दूरदराज से आए हजारों दर्शक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button