भाजपा मंडल लखनपुर के नगर पंचायत चुनाव को लेकर समन्वय बैठक नगर पंचायत के प्रभारी सहित विधायक की उपस्थिति में हुई संपन्न।
The coordination meeting regarding Nagar Panchayat elections of BJP Mandal Lakhanpur was held in the presence of the MLA along with the in-charge of Nagar Panchayat.
लखनपुर सितेश सिरदार:–आज13 जनवरी दिन सोमवार को विधायक निवास में नगरीय निकाय चुनाव के सबंध में नगर पंचायत लखनपुर के पार्षदों सहित अध्यक्षों के दावेदारों को लेकर समन्वयक बैठक में विधायक राजेश अग्रवाल नगर पंचायत लखनपुर भाजपा के प्रभारी डी के पुरिया और पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल की उपस्थिति में वार्ड पार्षद एक से लेकर 15 वार्ड पार्षद के वर्तमान और पार्षद के टिकट के दावेदारों से समन्वयक चर्चा विस्तार पूर्वक किया गया,जिसमें सभी 15 वार्डों में वार्ड पार्षद टिकट के लिए कई नाम सामने आए वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भी तीन दावेदारों ने अपना दावेदारी प्रस्तुत किया गया।
निकाय चुनाव को लेकर विधायक राजेश अग्रवाल द्वारा वर्तमान पार्षदों पार्षद के दावेदारों को एकजूट और निराश नहीं होना है 15 वार्ड में 15 भाजपा प्रत्याशियों को टिकट दिया जाएगा जिसमें बाकी जो संगठन कन्यादान स्वरूप माना जाएगा और एकजूट होकर चुनाव लड़ा जाएगा नगर पंचायत लखनपुर में पूरे 15 वार्डों में भाजपा के अधिक से अधिक पार्षद जीत करेंगे यह मेरे से पूर्णतः विश्वास है कि और अध्यक्ष के लिए भी हम पूरी ताकत के साथ अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्ज़ा रहेगा।
वहीं नगर पंचायत लखनपुर के प्रभारी डी के पुरिया जी ने वार्ड पार्षद टिकट के दावेदारों को भी समिति के मध्य से पार्षद टिकट तय किया जाएगा।मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी ने सभी वार्ड पार्षद के प्रत्याशी को एक जुट कर नगरीय निकाय चुनाव हम जीतेंगे।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ने किया ।
इस समन्वयक बैठक में मुख्य रूप से विजय अग्रवाल बृजकिशोर पांडे, रवि अग्रवाल , राकेश अग्रवाल, विश्वनाथ गुप्ता, रामनरायण दुबे,सचिन अग्रवाल, राकेश साहू, अभिमन्यु सिंह, पवन राम,अमित बारी,मण्डल युवा महामंत्री सचिन बारी,विनोद कश्यप, बिनेश खलखो,राजेंद्र गुप्ता, प्रदीप गुप्ता,नरेश सारथी, शनि बंसल, गीता राजवाड़े, आशा जायसवाल, सरिता जयसवाल, संपत राम , विकाश राजवाड़े, तबरेज आलम , आयुष दिहुलिया, सहदुल, सहित दावेदार उपस्थित थे।