CG – मस्तूरी आमगाँव में अखंड नवधा रामायण का आयोजन इस तारीख से जानें पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी के ग्राम पंचायत आमगाँव में दिनांक 11,10,25 से अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया जाएगा जो 11 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर 16 अक्टूबर तक चलेगा जिसमे गाँव की समिति व सभी ग्रामीणों नें निर्णय लिया है की प्रत्तेक मानस मण्डलियों कों सम्मान राशि 251 रु. नगद व श्रीफल भेंट किया जाएगा वही प्रत्तेक मानस मंडलीयों में 5 सदस्य होनें अनिवार्य हैँ यह आयोजन पुरे गाँव वालों की सहयोग से किया जाएगा।
इस आयोजन कों लेकर सरपंच पति खेमराज पटेल नें बताया की
अगले कुछ दिन आमगाँव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की भक्ति में रंगने वाला हैँ आगे रामायण पर प्रकाश डालते हुए कहा की
रामचरितमानस के अरण्यकाण्ड में भगवान राम द्वारा शबरी को उपदेशित नवधा भक्ति की चौपाई हैं नवधा भगति कहउँ तोहि पाहीं। सावधान सुनु धरु मन माहीं, इसके बाद नौ प्रकार की भक्तियों का वर्णन है,जो संत-संग, कथा-प्रसंग में प्रेम, गुरु सेवा, मंत्र जप में दृढ़ विश्वास, समभाव,इंद्रिय निग्रह,संतोष,और सरल व्यवहार से परिपूर्ण होना है।