छत्तीसगढ़

CG Crime: शिव मंदिर में गंदगी और वायरल वीडियो को लेकर मारपीट का मामला, पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार….

बिलासपुर. बिलासपुर के शिव मंदिर के पास एक युवक पर पेशाब करने का आरोप है. इसे लेकर शनिवार (4 अक्टूबर) को दो समुदाय के बीच मारपीट-तोड़फोड़ हो गई. इसके अलावा विवादित वायरल वीडियो को लेकर मारपीट का मामला सामने आया था, जिसपर अब कार्रवाई हुई है. पुलिस ने दोनों मामलों में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों मामले बिल्हा और गांधीनगर थाना क्षेत्र के हैं.

इधर, पुलिस ने हिंदूवादी नेता राम सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 29 अगस्त को बिल्हा थाना क्षेत्र के उड़ियापारा में गौमांस काटते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा मचाया था. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. जिसमें ग्रामीणों और हिंदू संगठनों के बीच झड़प भी हुई थी. गिरफ्तार आरोपी में हिंदूवादी नेता राम सिंह ठाकुर भी शामिल है, जिसने गौमांस काटते हुए वायरल वीडियो को लेकर हंगामा मचाया था. राम सिंह ठाकुर के गिरफ्तारी के विरोध में कल प्रदर्शन भी हुआ. हालांकि सभी आरोपी जेल भेज दिए गए है.

मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के लोगों को चोटे आई थी. इस घटना में क्षेत्रवासियों ने पार्षद के साथ मारपीट होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी राम सिंह ठाकुर (33) के खिलाफ बीएनएसएस 191(3), 192, 332 (सी), 296, 353(3), 115 (2) और 3 (1) (द) (ध) एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.

Related Articles

Back to top button