CG News: संदिग्ध हालात में पेड़ से लटकी मिली लापता नाबालिग की लाश, इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दशहरे के दिन से लापता हुई नाबालिग लड़की का शव संदिग्ध अवस्था में जंगल में पेड़ से लटका मिला. शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केतका के परसा नाला के पास की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की दशहरे की रात से लापता थी. परिजन उसकी तलाश में लगातार जुटे हुए थे, लेकिन आज सुबह जंगल के भीतर कुछ लोगों ने पेड़ पर लटकी हुई लाश देखी और गांव वालों को सूचना दी. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने शव की पहचान अपनी बेटी के रूप में की. मासूम की लाश देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.