CG 4 की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर,3 महिला टीचर और ड्राइवर की मौत,6 घायल….

डेस्क : कवर्धा जिले में रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें 3 महिला टीचर और एक ड्राइवर शामिल हैं। वहीं 6 लोग लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक ड्राइवर को छोड़कर मरने वाले सभी कोलकाता के रहने वाले थे। MP के बालाघाट के कान्हा नेशनल पार्क से बिलासपुर आ रहे थे। बिलासपुर से आज रात ट्रेन पकड़ने वाले थे, लेकिन पहुंचने से पहले चिल्फी घाटी के अकलघरिया मोड़ पर हादसे का शिकार हो गए।
बताया जा रहा है कि घायलों को बोडला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां से गंभीर हालत में 6 लोगों को कवर्धा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 6 में से 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद बोलेरो चकनाचूर हो गई है।”