छत्तीसगढ़

CG – ग्राम हरवेल में दशहरा रावणभाठा में रामलीला का हुआ आयोजन…

ग्राम हरवेल में दशहरा रावणभाठा में रामलीला का हुआ आयोजन

फरसगांव/बड़ेराजपुर। कोंडागांव जिले में इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में दशहरा रामलीला का आयोजन बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है खासकर दशहरा के लगभग दो या तीन दिनों के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में इसका आयोजन किया जाता है इसकी
तैयारी एक सप्ताह पहले से की जाती है इसी तरह विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित दशहरा रावणभाठा में शनिवार 4 अक्टूबर को हर साल की भांति इस वर्ष भी रामलीला रावण वध का आयोजन किया गया था जिसमें सबसे पहले विधि विधान पूर्वक पुजा अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ इस बार शनिवार होने के चलते काफी भीड़ देखने को मिली आस-पास के ग्राम के सभी देखने को पहुंचे ग्रामीण अंचलों में रामलीला की धूम दशहरा के आसपास देखी जाती है, जहाँ स्थानीय कलाकार रामायण के प्रसंगों का अभिनय करते हैं, जिससे यह सांस्कृतिक और धार्मिक उत्सव पूरे गाँव को एक साथ लाता है।

बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक मर्यादा श्रीराम और उनकी सेना ने रावण की सेना पर विजय हासिल की और एक के बाद एक सभी राक्षसों का अंत कर दिया।भगवान राम के हाथों रावण का वध होते देख दर्शक रोमांचित होकर जय श्रीराम का जयघोष करने लगे। सभी ने अलग अलग वेषभूषा में नजर आए किसी ने राम , लक्ष्मण, हनुमान, सिता, कुंभकर्ण, रावण, वानर सेना और अलग अलग नजर आए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में धन्नुराम पटेल, भुनेश्वर नेताम ,राघव मरकाम, सोपसिंह नेताम, बलराम मंडावी, सुकमन पटेल, चैतु मंडावी, लच्छु मंडावी, सरपंच महेश नेताम , जनपद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश मरकाम, उपसरपंच प्रतिनिधि घड़वा राम मंडावी, शिवराम पांडे, हेमलाल मंडावी,हरी मंडावी, संतोष मंडावी, पंच्छु राम मंडावी, धनसाय मंडावी मनीष मंडावी कचरू नेताम, और बड़ी संख्या ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button