CG – ग्राम हरवेल स्थित रावणभाठा परिसर में किया गया साफ सफाई, 4 अक्टूबर शनिवार को मनाया जाएगा दशहरा पर्व…

ग्राम हरवेल स्थित रावणभाठा परिसर में किया गया साफ सफाई
4 अक्टूबर शनिवार को मनाया जाएगा दशहरा पर्व
हरवेल/फरसगांव। कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित रावणभाठा परिसर में 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व को लेकर साफ सफाई किया गया ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग दिनो में दशहरा के शुभ अवसर पर आयोजित रामलीला रावण दहन का आयोजन हर वर्ष किया जाता है इसी तरह हरवेल में भी शनिवार 4 अक्टूबर को रामलीला का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय निवासी सुकमन पटेल ने बताया कि शनिवार का दिन होने के कारण काफी भीड़ देखने को मिल सकती है और आसपास के ग्रामों से लेकर दुर दराजों के भी देखने को आते हैं आज रावणभाठा परिसर में साफ सफाई किया गया जिसमें प्रमुख रूप से मौजूद रहे सरपंच महेश नेताम, सुकमन पटेल, सोपसिंग नेताम, धनसाय मंडावी, संतोष मंडावी, बलराम मंडावी पनकु मरकाम, हेमलाल मंडावी, पंच्छु राम मंडावी सहित ग्राम के दशहरा समिति के अध्यक्ष सदस्यों और बढ़ी संख्या ग्रामवासी मौजूद रहे।