छत्तीसगढ़

CG – Bulldozer Action : अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू, अवैध कॉम्प्लेक्स पर चला बुलडोजर, 22 दुकानें हुई जमींदोज, 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी रहे तैनात….

गरियाबंद। एक फिर बुलडोजर एक्शन नजर आया है। जिला मुख्यालय गरियाबंद में जिला प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नगर पालिका से बिना भवन अनुज्ञा लिए बने इस व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स को तोड़ दिया गया। कब्रिस्तान से सटी जमीन पर नेशनल हाइवे किनारे 22 दुकानें बनाई गई थीं, जिसे नगर पालिका के प्रतिवेदन के बाद सुनवाई के दौरान गरियाबंद एसडीएम ने अवैध निर्माण घोषित कर दिया था।

राजस्व और पालिका की टीम कार्रवाई में मौजूद रही। एडीएम पंकज डाहिरे की निगरानी में दो एसडीएम, दो तहसीलदार, दो नायब तहसीलदार और अन्य राजस्व एवं पालिका अधिकारी मौके पर मौजूद थे। कुल मिलाकर छह से अधिक राजपत्रित अधिकारी इस कार्यवाही में शामिल रहे। हालांकि, दूसरी ओर से एसडीएम के आदेश के खिलाफ राजस्व मंडल में मामला दर्ज कराया गया है। कार्रवाई से पहले अधिकारियों ने दूसरी पक्ष से चर्चा कर उनके वैधानिक पक्ष को जानने की कोशिश भी की थी। अपर कलेक्टर पंकज डाहिरे ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।

जिले के सभी निरीक्षक और 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी शहर के हर कोने में तैनात रहे। पुलिस ने अपने सभी तंत्र रातभर सक्रिय रखे ताकि कार्रवाई के दौरान या बाद में कोई अप्रिय घटना न घटे और लॉ एंड आर्डर की स्थिति बनी रहे। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर था।

Related Articles

Back to top button