CG – जंगल में सजी थी महफिल : 2 परियों पर दाव लगा रहे थे दिवाने, तभी पहुंच गई पुलिस,14 जुआरी रंगे हाथों पकड़ाए…..

धमतरी। जुआरियों के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने जंगल में जुआ खेलते 9 जुआरियों को पकड़ा है, जिनके कब्जे से नकद, मोबाइल और वाहन जब्त किया है।
बता दें कि धमतरी पुलिस की ओर से जुआ, सट्टा और अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जंगल के अंदर जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को पकड़ा है, जिनके कब्जे से नकद, मोबाइल और वाहन जब्त किया है। वहीं कुछ जुआरी मौका का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
दरअसल, रुद्री थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बेंदरानवागांव के जंगल में कुछ व्यक्ति दांव लगाकर ताश खेल रहे हैं। सूचना पर एक्शन लेते हुए पहले पुलिस की टीम ने ड्रोन के जरिए रेकी की। फिर सटीक जगह पर दबिश देते हुए छापेमारी की। पुलिस को देखते ही कुछ जुआरी मौके से फरार हो गए। वहीं 9 जुआरी पकड़े गए। जिनके पास से पुलिस ने 40 हजार 200 रुपए नकद, 4 वाहन, 8 मोबाइल, एक ताल पतरी और ताश की गड्डी जब्त की है। जिनकी अनुमानित कीमत 2 लाख 60 हजार रुपए से ज्यादा है।
पुलिस को जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली तो उसने तुरंत ही मौके पर दबिश दी और 9 जुआरी को मौके से दबोच लिया। इस दौरान कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों के पास से 40 हजार 200 रुपए नकद, 4 वाहन, 8 मोबाइल, एक ताल पतरी और ताश की गड्डी जब्त की है। जिनकी अनुमानित कीमत 2 लाख 60 हजार रुपए से ज्यादा है।