छत्तीसगढ़

CG – पिता-पुत्र की मौत : तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार परिवार को कुचला, हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर मौत, पत्नी की हालत गंभीर……

बलरामपुर-रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार एक परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। वहीं पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह घटना रंका थाना क्षेत्र में हुई है। बताया जा रहा है कि रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 3 में रहने वाला मुकेश कश्यप अपनी पत्नी और 14 साल के बेटे दिव्यांश कुमार के साथ बुढ़ीबीर गांव में दशहरा मनाने गया था, जब वह बुढ़ीबीर गांव से दशहरा मनाकर अपने परिवार के साथ बाइक से लौट रहा था, तो महताब मोड़ के पास तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

इस हादसे में मुकेश कश्यप और उसके बेटे दिव्यांश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे गढ़वा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाप-बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हाइवा को जब्त कर लिया है। साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button