छत्तीसगढ़

CG – जिला अस्पताल में बवाल : महिला ने मचाया हंगामा, नवजात बच्चे को लेकर की छीना-झपटी, बोली – ये तुम्हारा नहीं, मेरा बच्चा है…..

सूरजपूर। जिला अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ है। दस दिन पहले दो महिलाओं ने बच्चे को जन्म दिया था। घटना के समय एक दंपति अपने नवजात को लेकर घर लौट रहे थे। इस दौरान दूसरी दंपति की मां ने बच्चे को अपना समझकर छीना-झपटी करना शुरू कर दिया और जोर-जोर से हल्ला मचाने लगी। इस दौरान अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।

जानकारी के मुताबिक, इस असमंजस की स्थिति को समझते हुए पुलिस सहायता केंद्र और अस्पताल के स्टाफ ने तुरंत हस्तक्षेप किया। कुछ देर की कड़ी मशक्कत के बाद जब महिला के पति ने अपने बच्चे को सही परिवार को सौंपा, तब जाकर महिला को अपनी गलती का अहसास हुआ।

पुलिस सहायता केंद्र के अधिकारियों और अस्पताल स्टाफ की तत्परता से इस झगड़े को शांत कराया गया और दोनों परिवारों के बीच स्थिति को सुलझा दिया गया।

Related Articles

Back to top button