छत्तीसगढ़

CG – साजिश सड़क हादसे के नाम पर जनपद उपाध्यक्ष के पति और साथी की हत्या पांच साल पुरानी दुश्मनी जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर

महासमुंद//4 अक्टूबर की रात,जितेंद्र चंद्राकर और उसका दोस्त अशोक साहू स्कूटी से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में साराडीह मोड़ के पास उन्हें मौत ने घेर लिया। अमन अग्रवाल, जो पहले से ही अपनी टाटा सफारी (CG 04 QH 5836) में उनका इंतजार कर रहा था, ने स्कूटी को तेज टक्कर मारी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर जा गिरे। अमन का गुस्सा यहीं नहीं रुका। उसने जानबूझकर पहले जिंदा जख्मी पड़े जिंतेंद्र और फिर अशोक को अपनी गाड़ी से कुचल डाला। जिंतेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अशोक को गंभीर हालत में रायपुर ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।

हत्या या हादसा?
पुलिस जांच में सामने आया कि यह कोई सामान्य सड़क हादसा नहीं था, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी। अमन अग्रवाल और जिंतेंद्र के बीच 5 साल पुरानी दुश्मनी थी। अमन ने पुलिस को बताया कि एक थप्पड़ की गूंज पिछले 5 सालों से उसके कानों में गूंज रही थी। उसी थप्पड़ का बदला उसने इस डबल मर्डर से लिया।

अमन ने कबूल किया कि वह जिंतेंद्र की हर हरकत पर नजर रखता था और एक शातिर शिकारी की तरह मौके की तलाश में था। 4 अक्टूबर की रात उसे वह मौका मिल गया।

स्थानीय लोग सन्न, जांच जारी

घटना के बाद अमन मौके से फरार हो गया, लेकिन कुछ ही देर में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची। लहूलुहान हालत देखकर हर कोई सन्न रह गया।

जांच में यह भी साफ हुआ कि मृतकों के शरीर पर जो निशान थे, वह एक सामान्य दुर्घटना के नहीं थे, बल्कि बेहद निर्ममता से कुचलने के थे। इससे यह साफ हो गया कि हत्या जानबूझकर की गई थी।

हत्या की पुष्टि और कानूनी कार्रवाई
मामला महासमुंद के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने अमन अग्रवाल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। कार (टाटा सफारी) भी जब्त कर ली गई है।

पुलिस इसे एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई दोहरी हत्या मान रही है। आगे की जांच जारी है।

मृतकों की पहचान:

जितेंद्र चंद्राकर (46) – बेलसोंडा निवासी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष की पति

अशोक साहू (50) – जितेंद्र के दोस्त

महासमुंद: दो मौतों से मचा बवाल, विधायक बोले – यह सामान्य हादसा नहीं, होगी हत्या की जांच!

बड़ी खबर: महासमुंद जनपद उपाध्यक्ष के पति की मौत पर मचा बवाल, विधायक ने लगाया हत्या का आरोप

महासमुंद जनपद उपाध्यक्ष के पति की सड़क दुर्घटना में मौत

Related Articles

Back to top button