CG JOB अलर्ट : नौकरी का शानदार मौका, 114 कंपनियां देंगी 10,000 जॉब, इस दिन लगेगा प्लेसमेंट कैंप, देखें डिटेल…..

राजनांदगांव। युवाओं के लिए नौकरी का शानदार मौका है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में 13 अक्टूबर की सुबह 9 बजे से जीनस पॉवर प्राईवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है। सभी शासकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था से वर्ष 2018 से 2025 तक विद्युतकार एवं वायरमैन व्यवसाय में उत्तीर्ण 18 से 26 वर्ष के केवल पुरूष प्रशिक्षणार्थी अपने समस्त शैक्षणिक एवं आवश्यक प्रमाण-पत्र 10वीं, आईटीआई, आधार कार्ड, पेन कार्ड, 5 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ कैम्पस प्लेसमेंट में शामिल हो सकते है।
लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्पेशल एजुकेटर के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। स्पेशल एजुकेटर पद पर भर्ती हेतु इच्छुक आवेदक 13 अक्टूबर 2025 तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव में पंजीकृत डाक अथवा व्यक्तिगत तौर पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव एवं वेबसाईट http://eduportal.cg.nic.in/ से प्राप्त की जा सकती है।
9 और 10 अक्टूबर को रायपुर में 114 कंपनियां देंगी 10,000 जॉब
राज्य सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान करते हुए 9 और 10 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में एक राज्य स्तरीय रोजगार मेला आयोजित करने की घोषणा की है। यह पहल बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस दो दिवसीय मेले में राज्य भर से 114 कंपनियां शामिल होंगी, जिनके माध्यम से युवाओं को 8,000 से 10,000 तक रोजगार के अवसर मिलने की संभावना है। यह बड़ी संख्या में युवाओं के लिए सरकारी और निजी क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा मौका है।