छत्तीसगढ़

CG – मस्तूरी सरसेनी में 9 से 13 अक्टूबर तक अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी सरसेनी में 9 अक्टूबर से अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा हैँ जो 13 अक्टूबर तक चलेगा उप सरपंच राधेश्याम कैवर्त बताते हैँ की गाँव में हिन्दू समाज के सहयोग से अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन कराया जा रहा हैँ जहां आसपास व अन्य जिलों में भी रामायण मंडलियों कों आमंत्रण पत्र के साथ श्री फल भी भिजवाया जा रहा हैँ यहाँ बहुत दूर दूर से भगवान राम की भक्ति और उनकी सत्य की राह में चलने और स्वार्थ मोह सब कुछ छोड़ भगवान राम नें पूरा राज पाठ छोड़ कैसे वनवास काटा और हमेशा दृढ संकल्पित थे सत्य और त्याग उनकी जीवन का अभिन्न अंग बन गया था वही रामायण मंडलीया बताते हैँ,आगे उन्हीने बताया की रामायण का मुख्य संदेश सदाचार,धर्म और मर्यादा का पालन करने पर आधारित है,जहाँ अच्छाई और सत्य की हमेशा जीत होती है.यह ग्रंथ हमें त्याग,भक्ति,और निस्वार्थता जैसे गुणों का महत्व सिखाता है.इसके अलावा,रामायण परिवार के आपसी रिश्तों,जैसे भाई-भाई का प्रेम, और रिश्तों में लालच व धोखे के स्थान पर विश्वास और सम्मान को प्राथमिकता देने का आदर्श प्रस्तुत करता है.रामायण सिखाती है कि धर्म का मार्ग अपनाकर और मर्यादा में रहकर जीवन जीना चाहिए, जिससे बुराई पर अच्छाई की जीत होती है. भगवान राम के प्रति हनुमान जी की अटूट भक्ति और भरत का त्याग हमें निस्वार्थता और निष्ठा की प्रेरणा देते हैं. रामायण परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम,एकजुटता और निष्ठा के आदर्श को दर्शाती है.

Related Articles

Back to top button