धमतरी

बेलर गांव में आदिवासी समाज का विरोध, महिला से छेड़छाड़ के आरोपी के गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज पूरा बेलरगांव बंद रहा …

प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेट दिया गया है…

छत्तीसगढ़ धमतरी…
धमतरी जिले बेलर गांव में आदिवासी समाज का विरोध, महिला से छेड़छाड़ के आरोपी के गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज पूरा बेलर बंद किया गया…
03/10/2025 को गरीब आदिवासी महिला के साथ भाजपा मंडल बेलरगांव के अध्यक्ष मनोहर दास मानिकपुरी के द्वारा महिला के घर घुसकर छेड़छाड़ और मानसिक उत्पीड़न करने का प्रयास किया गया जिसकी FIR थाना बोरई में दिनांक 07/10/2025 को दर्ज किया गया था, तथा उक्त आरोपी पर अब तक कोई भी कार्यवाही पुलिस विभाग द्वारा उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण आदिवासी समाज में आक्रोशित है….जिसके कारण आदिवासी महिला को न्याय दिलाने के लिए नगरी ब्लाक के सर्व आदिवासी समाज के द्वारा आज पूरा बेलरगांव बंद कर विरोध प्रदर्शन किया…साथ सर्व आदिवासी समाज प्रशासन को ठोस चेतावनी देते हुए आज से 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई नहीं किया गया तो सर्व आदिवासी समाज आगे उग्र आंदोलन करने के लिए मजदूर होगा साथी इस उग्र आंदोलन में किसी प्रकार की घटना दुर्घटना के लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा..

इस इस विरोध प्रदर्शन में सिहावा विधायक अंबिका मरकाम, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम,सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष उमेश देव,संरक्षक मनोज साक्षी, प्रमोद कुंजाम,सुरेश कोर्राम, उमेन्द्र दीवान,गरिमा नेताम,सत्यवती नेताम,रीता नेताम एवं बड़ी संख्या में समस्त सर्व आदिवासी समाज, युवा प्रभाग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button