छत्तीसगढ़

CG- सड़क हादसे की शिकार हुई स्कूल बस, ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, तीन बच्चे और बस ड्राइवर घायल, मौके पर मची चीख-पुकार, आरोपी ट्रक चालक फरार……

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई से बड़ी खबर सामने आई है। जहां स्कूल बस हादसे में तीन बच्चे और बस ड्राइवर घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस को पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

घटना छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। जानकारी के अनुसार, सुबह के समय दो स्कूल बसें एक साथ बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थीं। तभी अचानक आगे ट्रैफिक धीमा हो गया। आगे चल रही बस ने स्पीड कम की, लेकिन पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने रफ्तार नहीं घटाई और सीधे बस में टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से बस ड्राइवर के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि बस में बैठे तीन बच्चे भी घायल हो गए। हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। छावनी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

Related Articles

Back to top button