छत्तीसगढ़

CG-रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार : ACB की बड़ी कार्रवाई, आदिम जाति कल्याण विभाग का बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, कार्रवाई से मचा हड़कंप…..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ एन्टी करप्शन ब्यूरो ने बिलासपुर में बड़ी कार्रवाई की है। आदिम जाति कल्याण विभाग के रिश्वतखोर बाबू को गिरफ्तार किया है। बाबू अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि निकालने के एवज में 10 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। जिसे रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

बिलासपुर जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला एक युवक ने दुर्ग जिले की एक युवती से अंतर्जातीय विवाह किया था। अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत मिलने वाले 2 लाख रुपए के प्रोत्साहन राशि के लिए उसने आदिम जाति कल्याण विभाग के पुराना कंपोजिट बिल्डिंग स्थित दफ्तर में आवेदन दिया था। यहां पदस्थ बाबू मनोज तोंडेकर ( सहायक ग्रेड–2) ने युवक को काफी दिनों तक घुमाया। फिर प्रोत्साहन राशि रिलीज करने की एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

जिससे क्षुब्ध होकर युवक ने एसीबी में शिकायत कर दी। शिकायत सत्यापन के बाद एसीबी ने ट्रैप का आयोजन किया। आज सुबह कार्यालय पहुंचते ही प्रार्थी युवक नेहरू चौक कलेक्ट्रेट के सामने स्थित पुराना कंपोजिट बिल्डिंग में स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के दफ्तर में रुपए लेकर पहुंच गया। जैसे ही बाबू मनोज तोंडेकर ( सहायक ग्रेड–2) ने दस हजार रुपए की रिश्वत ली। आस पास तैनात एसीबी की टीम ने उसे रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। बाबू से रिश्वत के रूप में ली गई रकम बरामद कर ली गई है। फिलहाल उससे दफ्तर के एक कमरे में ही एसीबी पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button