छत्तीसगढ़

CG Train Accident : रिपेयरिंग जैक से टकराया हमसफर एक्सप्रेस का इंजन, 9 गिरफ्तार, एक कर्मचारी निलंबित, रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप……

जीपीएम l छत्तीसगढ़ के पेंड्रा से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। पेंड्रा में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। पेंड्रा रोड स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर चल रहे रिपेयरिंग कार्य के दौरान हमसफर एक्सप्रेस का इंजन ट्रैक पर लगे जैक से टकरा गया। समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन घटना के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पेंड्रा के पास रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य चल रहा था। मरम्मत कार्य के दौरान ट्रैक पर जैक लगाया गया था, ताकि पटरियों को सीधा और मजबूत किया जा सके। इसी बीच तेज रफ्तार से हमसफर एक्सप्रेस उसी ट्रैक पर पहुंच गई। ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारियों को ट्रेन के आने की सूचना समय पर नहीं मिल सकी, जिससे ट्रेन का इंजन सीधे ट्रैक पर लगे जैक से टकरा गया। टक्कर के बाद ट्रेन कुछ दूरी तक झटके खाते हुए रुकी, लेकिन किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षा दल मौके पर पहुंचे। जांच में यह बात सामने आई कि मरम्मत कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था। पटरियों पर कार्य चलने की जानकारी संबंधित सिग्नल सेक्शन को नहीं दी गई थी, जिसके कारण ट्रैक पर ट्रेन का आवागमन जारी रहा। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की और प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की।

रेलवे के अधिकारियों ने लापरवाही बरतने के आरोप में रेलवे कर्मचारी जवाहरलाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, सुरक्षा में चूक और नियमों की अनदेखी के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार व्यक्तियों से आरपीएफ और तकनीकी विभाग के अधिकारी मिलकर पूछताछ कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि यदि ट्रेन की गति थोड़ी और तेज होती या टक्कर के समय इंजन पूरी रफ्तार में होता, तो एक भीषण हादसा हो सकता था। ट्रेन में सैकड़ों यात्री सवार थे, ऐसे में हादसे का परिणाम भयावह हो सकता था। रेलवे प्रशासन ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button