छत्तीसगढ़

CG – अकोला निवासी लड़के पर आरोप शादी का झांसा देकर क्लिनिक में किया अनैतिक कृत्य मस्तूरी पुलिस की सक्रियता से आरोपी गिरफ्तार पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम वेद परसदा की युवती अपने माता पिता के साथ 12 तक पढाई करने के बाद घर में रह रही थी लड़की तबीयत खराब होने से वह गांव झोला छाप डॉक्टर के पास इलाज करवाने गई थी तब परसदा में मेडिकल के आड में क्लिनिक संचालित करने वाले झोला छाप डॉक्टर ग्राम अकोला निवासी सरजू साहू पिता बलराम साहू उम्र 38 साल से तबीयत खराब होने से परिचय हुआ। मेरे फोन नंबर लेने बाद परिचय का फायदा उठाकर उन्होंने मेरे साथ शादी का झांसा देकर तथा डरा धमका कर मेरे साथ 5 जनवरी 2024 को अपने क्लीनिक वेद परसदा में मेरे साथ धमकी देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया। तथा जब भी मौका मिलता फोन कर अपने क्लीनिक में बुलाकर मेरे साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता था मुझे मालूम नहीं था कि वह पहले से शादीशुदा था तथा उसने मेरे से अपनी पहले शादी को भी छिपाया था। मेरे से झूठ बोल कर मेरे साथ आर्य समाज मंदिर रायपुर में दिनांक 21.04.2025 को धमकी देकर मेरे से शादी कर एक दिन रायपुर के होटल में रखकर मेरे साथ धमकी देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। तथा बिलासपुर के गर्ल्स हास्टल में छोड़ दिया। फिर हॉस्टल से फोन करने पर सरजू साहू अपनी दीदी उसका बड़ा भाई बिलासपुर आकर मुझे हास्टल से निकाल कर एक होटल में लेकर गये वहां मुझे समझाए कि तुम अपने घर वापस चली जावो सरजू साहू पहले से शादी शुदा बाल बच्चे वाला है तब मुझे जानकारी हुई तब मैं वहां से अपने ग्राम आकर अपने माता-पिता को अपनी आप बीती बताई। परिवार वालो के साथ मस्तूरी थाना आकर इस संबध में कार्यवाही करने हेतु लिखित आवेदन देने पर युवती कि रिपोर्ट पर मस्तूरी थाना द्वारा आरोपी सरजू साहू पर धारा 69,351 (2) बी एन एस का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। शिकायत के आधार पर मस्तूरी पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में सुपुर्द किया गया।

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी लाल चंद मोहले नें बताया…

पीड़िता के शिकायत के आधार पर मस्तूरी पुलिस द्वारा आरोपी सरजू साहू को खोज बीन करने के पश्चात गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय सुपुर्द किया गया।

मस्तूरी थाना प्रभारी हरीश टांडेकर नें बताते हैँ…

मस्तूरी थाना प्रभारी ने कहा कि पीड़िता के शिकायत के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपित सरजू साहू को तलाश के बाद गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेस किया गया।

Related Articles

Back to top button