छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : DPI ने जारी किया आदेश, निलंबित हुए शिक्षकों की इन स्कूलों में होगी बहाली…..

रायपुर। संचालक लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य के सभी संभागीय संयुक्त संचालकों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को निलंबित कर्मचारियों की बहाली के पश्चात उनकी पदस्थापना संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं। आदेश में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि आगे से निलंबित कर्मचारियों के बहाल होने पर उनकी पदस्थापना शिक्षक विहीन अथवा एकल शिक्षकीय विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर की जाए, ताकि विद्यालयों में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके तथा विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

बता दें कि वित्तीय अनियमितता, बिना बताए स्कूल न आने या अनुशासनहीनता के चलते आए दिन शिक्षकों को निलंबित किया जाता है लेकिन फिर उनकी नियुक्ति उन्हीं के जिले या आसपास ही कर दी जाती है। इससे उनकी अनुशासनहीनता पर लगाम नहीं लग पाती है। नए निर्देश से अब ऐसे शिक्षकों को कड़ा सबक मिलेगा।

Related Articles

Back to top button