CG – मरवाही शासकीय महाविद्यालय के स्वयं सेवकों व रेड रिबन क्लब नें नुक्कड़ नाटक सभा के माध्यम से एड्स कों लेकर चलाई जागरूकता अभियान पढ़े पूरी ख़बर
मरवाही//अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से सम्बंधित वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मरवाही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब के द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को बस स्टैंड नगर पंचायत मरवाही में एचआईवी एड्स जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को एचआईवी एड्स के लक्षण उससे बचाव के उपाय के बारे में नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सामाजिक मनुष्यों कों संदेश दिया गया की हमारा समाज एचआईवी से पीड़ित व्यक्ति को एक अलग नजर से देखता है ।यदि हम इस सोच में बदलाव ला पाए तो एचआईवी पीड़ित व्यक्ति भी उचित चिकित्सा के माध्यम से और समाज में सामान्य जिंदगी जी सकता है। लोगों को यह बताया गया कि एचआईवी पीड़ित व्यक्ति टोल फ्री 1097 नंबर पर डायल कर उचित चिकित्सा परामर्श प्राप्त कर सकता है साथ यह भी बताया गया कि एचआईवी एड्स का उपचार निशुल्क है। लोगों को इस नुक्कड़ नाटक सभा के माध्यम से यह भी बताया गया कि एचआईवी एक ऐसी बीमारी है जिसका इलाज सावधानी ही है। आज का यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी एवं रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी उत्तम कुमार चंद्राकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ जिसमें स्वयंसेवकों सीमा श्याम,रोशनी ओट्टी, शीतल केंवट,राखी रजक,ललिता तिनगाम,दिव्या,कलावती,रोशनी पोर्ते, मनीषा,कौशिल्या,आंचल,प्रमोद पोर्ते,राहुल दास,भूपेश श्रीवास,अजय रैदास आदि ने शानदार प्रस्तुति दिया। इनके अतिरिक्त बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने सहभागिता निभाई।