CG – जै शीतला मइया छत्तीसगढ़ भाषा में पहली धार्मिक फिल्म का शानदार प्रीमियर शो संपन्न…

जै शीतला मइया छत्तीसगढ़ भाषा में पहली धार्मिक फिल्म का शानदार प्रीमियर शो संपन्न
रायपुर। हरसंभव फाऊंडेशन की मातृ शक्तियों को को फिल्म के प्रीमियर शो के लिए फिल्म प्रोड्यूसर मीनाक्षी पांडेय जी द्वारा आमंत्रित किया गया।
फिल्म बहुत ही सुंदर तरीके से फिल्माया गया सभी किरदार बहुत शानदार रहे सभी कलाकार अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिए ,जहां आस्था और विश्वास वहां जीत निश्चय होती।
कला पक्ष भाव पक्ष अभिनय पक्ष सभी बहुत जोरदार रहे थिएटर पूरा माता की जयकारा से गूंजने लगा सभी दर्शन मंत्र मुग्ध होकर बैठकर फिल्म देखते रहे।
इस अवसर पर हरसंभव फाऊंडेशन की अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी मनोरमा बाजपेई सरिता झा उर्मिला सोनी रमा शर्मा निर्मला शर्मा कस्तूरी साहू गीता कटारिया नेहा संतोषवार रागिनी साहू कांति चंद्राकर वीणा रावत मैरी आदि फिल्म देखने लिए पहुंचे सभी ने फिल्म की बहुत सराहना की आप सभी को एक बार जरूर यह फिल्म देखना चाहिए।