CG- बीएड सहायक शिक्षकों के समर्थन में उतरी प्रियंका गांधी, युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलने का लगाया आरोप..…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है। छत्तीसगढ़ के B. Ed सहायक शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का समर्थन मिला है। अपनी नौकरी बचाने के लिए सड़क पर दंडवत कर प्रदर्शन कर रहे सहायक शिक्षकों के पक्ष में ट्वीट करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा कि छत्तीसगढ़ का यह वीडियो देश के युवाओं की दुर्दशा का एक छोटा सा उदाहरण है। प्रदेश में 33 हजार शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं और 1 लाख नौकरी देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने 3 हजार शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया। ये लड़कियां नौकरी की गुहार लगाते हुए इस कड़ाके की ठंड में सड़क पर लेटकर विरोध जता रही हैं।
आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत हर राज्य के युवा भाजपा के भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा ने पूरे देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है। प्रियंका गांधी ने यह ट्वीट छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, जिसमें भूपेश बघेल ने सहायक शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए लिखा था कि छत्तीसगढ़ के युवा साथियों! पूरी कांग्रेस पार्टी आपके साथ है। डरना नहीं, झुकना नहीं।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में 2,897 सहायक शिक्षकों की नौकरी खतरे में है। उच्चतम न्यायालय के एक फैसले के बाद उनकी योग्यता पर सवाल उठने के बाद नौकरी बचाने के लिए व अब आंदोलन कर रहे हैं।