जयगुरुदेव बाबा उमाकान्त द्वारा ग्वालियर में जीते जी देवी-देवताओं के दर्शन का रास्ता नामदान की अमृत वर्षा…

जयगुरुदेव बाबा उमाकान्त द्वारा ग्वालियर में जीते जी देवी-देवताओं के दर्शन का रास्ता नामदान की अमृत वर्षा
सतगुरु के द्वारे पर आओ, सतसंग का आनन्द उठाओ सरल राह सतगुरु से लेकर, मानव जीवन सफल बनाओ।
ग्वालियर (म.प्र)। दुःखहर्ता वक्त के समरथ सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज का सतसंग और नामदान कार्यक्रम 12 अक्टूबर 2025 सुबह 11 बजे से स्थान – वृंदावन मैरिज गार्डेन, ग्वालियर से मुरैना रोड, पुरानी छावनी चौराहा से गोला का मंदिर रोड पर, ग्वालियर में समय परिस्तिथि अनुकूल रहने पर होगा। मानव-मानव में प्रेम और भाई-चारा बढ़ाने तथा दुःख-तकलीफ, मानसिक अशांति, शारीरिक बीमारी एवं आर्थिक परेशानियों को दूर करने का उपाय बताने के लिए वक्त गुरु बाबा उमाकान्त जी महाराज जगह-जगह कार्यक्रम करते हुए ग्वालियर पधार रहे हैं। बाबा जी आप लोगों को ऐसी दौलत देंगे जो न तो सड़ेगी ना घुलेगी और न कभी खराब होगी और यह दौलत बाबा जी निःशुल्क बांटेंगे। उससे आप जब तक इस दुनिया में रहेंगे, खुशहाल रहेंगे और मृत्यु के समय व उसके बाद में काम आएगी। जो आएगा वह पायेगा और लाभ उठाएगा।
अतः आप से अनुरोध है कि एक बार आप सपरिवार इष्टमित्र सहित पधारकर बाबा उमाकान्त जी महाराज का दर्शन कीजिए; सतसंग व नामदान पाकर जीवन धन्य बना लीजिये । फिर ऐसे अवसर जीवन में मिले न मिले। बाबा उमाकान्त जी महाराज के उपदेश से बहुत से देशी-विदेशी लोग फायदा उठा रहे हैं। एक बार आप भी आजमाइश करके देख सकते हैं। बाबा उमाकान्त जी महाराज के मुख्य आश्रम का पता बाबा जयगुरुदेव धर्म विकास संस्था जयगुरुदेव नगर, मक्सी रोड, उज्जैन (म.प्र.) भारत। संपर्क- 9827502992 9893957657. हाथ जोड़कर विनय हमारी, तजो नशा बनो शाकाहारी। देश भक्तों का यह उद्देश्य। आध्यात्मिक गुरु हो भारत देश।