छत्तीसगढ़

CG- कांग्रेस नेता गिरफ्तार : नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, कांग्रेस नेता गिरफ्तार, CRPF आरक्षक फरार, तलाश में जुटी पुलिस…..

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र से ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि नौकरी दिलाने के नाम पर एक गिरोह ने पीड़ित से कुल 8 लाख रुपये की वसूली की। पीड़ित ने बताया कि पैसे कई किश्तों में लिए गए, लेकिन तय समय पर कोई नौकरी नहीं मिली। निराश होकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व नेता को गिरफ्तार किया है। वहीं, सीआरपीएफ आरक्षक की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार, वन रक्षक और हॉस्टल अधीक्षक की नियुक्ति के नाम पर आठ लाख रुपए की ठगी की गई है। कई किश्तों में पीड़ित से यह राशि ली गई थी। इस पूरे मामले में सीआरपीएफ का एक आरक्षक भी शामिल बताया जा रहा है, जिसने पीड़ित की मुलाकात पूर्व कांग्रेस नेता से करवाई थी।

पूर्व कांग्रेस नेता बलरामपुर जिले के राजपुर का रहने वाला है, जबकि सीआरपीएफ आरक्षक सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर क्षेत्र का निवासी है और वर्तमान में जम्मू में पदस्थापित है। इसी आरक्षक के माध्यम से पीड़ित को यह भरोसा दिलाया गया था कि पूर्व नेता के माध्यम से सरकारी नौकरी लग सकती है।

माना जा रहा है कि इस ठगी के पीछे कोई संगठित गिरोह सक्रिय हो सकता है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। आरोपी से पूछताछ जारी है और बहुत जल्द इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button