धमतरी

दुगली की अंगारमोती और युवा प्रभाग की जंबो बैठक…देव परंपरा,जात्रा को लेकर अभी से हो रही है तैयारियां…चिन्हारी महोत्सव 2025…तहत छ.ग.लोककला संस्कृति पर आधारित विभिन्न आयोजन भी होंगे…


धमतरी नगरी…
दुगली की आराध्य देवी माता अंगारमोती की आगामी आयोजन वार्षिक जात्रा//करसाड़//देव मिलन कार्यक्रम,,, और रात्रि में सांस्कृतिक आयोजन को लेकर युवा संगठन का गुरुवार को अहम बैठक आयोजित किया गया। बैठक दौरान आयोजक समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र राज ध्रुव,उपाध्यक्ष सीताराम नेताम,सचिव_मनहरण लाल डोंगरे,सह_सचिव भावसिंह मरकाम,कोषाध्यक्ष_शंकरलाल नेताम,सुर्या सलाम,सोहन मरकाम, राजेश्वर नेताम, श्यामाचरण मंडावी की गरिमामय उपस्थिति में अगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाया गया। वहीं देव परंपराओं को परंपरा अनुसार निभाने के साथ,विभिन्न ब्यवस्था को लेकर तैयारियां पर विस्तर से चर्चा हुई।साथ ही,यह जात्रा परब,देव मिलन की अवसर पर अगामी दिनों दो दिवसीय भब्य महोत्सव के रुप में मनाने का निर्णय भी लिया गया,साथ ही प्रतिवर्षानुसार अनेक विधाओं पर शिक्षा,खेल,कला साहित्य,संस्कृति,सुरक्षा सम्मान कार्यक्रम आयोजन के तहत सम्मान अलग अलग विधाओं में युवाओं को जिम्मेदारी देने का निर्णय भी लिया गया।आयोजन को सुचारु रुप से संचालन के लिए क्षेत्रीय युवाओं को सक्रिय सदस्यता अभियान चलाकर सक्रिय,समर्पित सदस्य बनाने पर सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया,बैठक के दौरान बड़ी संख्या में अंगारमोती सेवा समिति से जुड़े युवा प्रभाग के सदस्य,वरुण कुमार नेताम,दुलार सिंह सोरी,राजेश नेताम,केशव नेताम,घनश्याम मकाम,तोरण निषाद,हरिशंकर मरकाम,अगासराम सलाम,तुषार मंडावी, कपील शोरी,नीखिल यादव,कन्हैया यादव,सुखनंदन मरकाम,आदित्य तिवारी,आदर्श तिवारी,विष्णु टांडेश,मुकेश कुंजाम,साहिल मंडावी,आयुश मंडावी,तोषण मरकाम,नमन नेताम,रविकुमार यादव, उत्तमचंद सोरी,कृष कुमार नेताम,मनीष नेताम,मौजूद रहे।।।।

Related Articles

Back to top button