छत्तीसगढ़

CG – इन कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले : साय सरकार ने दिवाली से पहले दिया तोहफा, इतने प्रतिशत वेतन बढ़ाने की घोषणा…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। साय सरकार ने अपने वादे के अनुरूप एनएचएम कर्मचारियों के वेतन में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का आदेश जारी कर दिया है। सरकार का ये फैसला एनएचएम कर्मचारियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। जारी आदेश के अनुसार कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी का लाभ 1 जुलाई 2023 से मिलेगा।

हालांकि सरकार की ओर से जारी आदेश में ये भी स्पष्ट कर दिया गया है कि जिन अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवाएं 1 जुलाई 2023 तक एक साल की पूरी हो चुकी होंगी, उन्हीं को 5 प्रतिशत वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाएगा। बता दें कि वेतन वृद्धि सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम के अधिकारियों-कर्मचारियों ने 33 दिनों की हड़ताल की थी।

इन मांगों को लेकर किया था प्रदर्शन

संविलियन एवं स्थायीकरण
नियमित भर्ती में सीटों का आरक्षण
पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना
अनुकंपा नियुक्ति
ग्रेड पे निर्धारण
मेडिकल एवं अन्य अवकाश की सुविधा
लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि
स्थानांतरण नीती
कार्य मूल्यांकन (CR) व्यवस्था में पारदर्शिता
न्यूनतम 10 लाख तक कैशलेश चिकित्सा बीमा सुविधा

Related Articles

Back to top button