छत्तीसगढ़

हाई स्कूल लैंगा में 26 बालिकाओं को मिली साइकिल सरस्वती साइकिल योजना के तहत हुआ वितरण।


((नयाभारत सितेश सिरदार सरगुजा)):–लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत स्थित हाई स्कूल लैंगा में ११दिसंबर दिन शनिवार को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत बालिकाओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 26 बालिकाओं को निशुल्क साइकिल प्रदान की गई, जिससे वे अब आसानी से विद्यालय आ-जा सकेंगी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी एवं जनपद उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि दिनेश बारी ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को अनुशासन, संस्कार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी तथा विद्यालय प्रशासन को शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं जनपद उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है,कार्यक्रम में सेवानिवृत्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुरेश जयसवाल ने भी विद्यालय से संबंधित योजनाओं पर संक्षिप्त में प्रकाश डाला।
इस अवसर पर जनपद सदस्य राजेंद्र सिंह , , मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मण साहू, शिवराज सिंह, शाला विकास समिति के सदस्य मान सिंह, सरपंच प्रतिनिधि भुनेश्वर सिंह ,स्कूल प्रभारी खगेश सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
सरस्वती साइकिल योजना के माध्यम से बालिकाओं को न केवल स्कूल आने-जाने में सुविधा मिलती है, बल्कि यह योजना बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यालय में नामांकन एवं उपस्थिति दर बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध हो रही है।

Related Articles

Back to top button