धमतरी

औषधीय पादक बोर्ड के चेयरमेन विकास मरकाम को अंगारमोती सेवा समिति दुगली ने दी आमंत्रण…31 अक्टूबर की अंगारमोती जात्रा,सम्मान समोरह, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए चिन्हारी महोत्सव समिति ने दी भावभरा आमंत्रण…


धमतरी नगरी…
धमतरी जिले के नगरी विकासखंड अंर्तगत दुगली क्षेत्र की आराध्य देवी अंगारमोती माता की साल की प्रथम जात्रा,फूल मंडाई की अवसर और चिन्हारी महोत्सव का आयोजन में छ.ग.औषधीय पादक बोर्ड एवं आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा के चेयरमेन विकास मरकाम को महोत्सव के लिए सोमवार रायपुर स्थित निवास पहुंच कर आयोजक समिति माता अंगारमोती लोककला संस्कृति विचार मंच एवं सेवा समिति दुगली,के अध्यक्ष सुरेन्द्र राज ध्रुव,संरक्षक रोहीत दिवान,जगन्नाथ मंडावी, श्यामाचरण मंडावी,पवन कुमार मंडावी ने भावभरा आमंत्रण देकर चिन्हारी महोत्सव एवं सम्मान समारोह में सम्मिलित होने की नेवता दी।

Related Articles

Back to top button