छत्तीसगढ़

CG – कृषि विस्तार अधिकारी की मौत : खेत में बिछाए गए करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से कृषि विस्तार अधिकारी की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम…..

रायगढ़। रायगढ़ जिले में खेत में लगाए गए करंट की चपेट में आने से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार खेत में जंगली सूअर फसाने के लिए करंट लगाया गया था जिसकी चपेट में कृषि विस्तार अधिकारी आ गए और उनकी मौत हो गई। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार मृतक अधिकारी गुडूबहाल बहमा में कृषि विस्तार अधिकारी के रूप में पदस्थ थे। सुबह वे अपने खेत में कृषि कार्य देखने गए थे। खेत में प्रवेश करते ही उन्हें करेंट का तेज झटका लगा, जिससे वे बेहोश होकर गिर पड़े। आसपास मौजूद ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि साहू खेत के किनारे पड़े हुए हैं और शरीर झुलस चुका है। ग्रामीणों ने तत्काल बिजली सप्लाई बंद कराई और घटना की सूचना पुलिस को दी।

घटना की जानकारी मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के किसानों से पूछताछ की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किसानों ने जंगली सुअरों के आतंक से फसल को बचाने के लिए खेतों में लोहे के तार बिछाकर उसमें बिजली का प्रवाह कर रखा था। यह अवैध और खतरनाक तरीका आखिरकार एक सरकारी अधिकारी की जान ले गया।

पुलिस ने कहा है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल है।

Related Articles

Back to top button