छत्तीसगढ़

CG – शिक्षक की मिली लाश : रेलवे ट्रैक पर शिक्षक की मिली लाश, क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ शव, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलेगा मौत का राज…..

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। रेलवे ट्रैक पर एक शिक्षक की लाश मिली है। शिक्षक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। शिक्षक का सिर धड़ से कटकर अलग हो गया।

मामला कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान शिक्षक संतोष नायर (50) के रूप में हुई है। कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा रोड रेलवे स्टेशन के पास शिक्षक संतोष नायर की लाश मिली। शिक्षक संतोष नायर का शव को क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। संतोष नायर का सिर धड़ कई मीटर दूर मिला।

जानकारी के मुताबिक़, संतोष नायर शक्ति नगर स्थित बीकन इंग्लिश मीडियम स्कूल दीपका ने शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। वह अपने परिवार के साथ रहते थे। वह केरल के रहने वाले थे, संतोष नायर दो साल पहले ही वो परिवार के साथ कोरबा आये थे। यहाँ बीकन इंग्लिश मीडियम स्कूल में वो टीचर थे।

रेलवे ट्रैक से गुजर रहे लोगो ने जब लाश देखी तो इसकी सूचना स्टेशन मास्टर और रेल्वे पुलिस को दी। साथ ही कुसमुंडा थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी। सूचना मिलते ही कुसमुंडा थाना पुलिस और रेलवे आरपीएफ की पुलिस मौके पर पहुंची।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही इसकी सूचना परिजनों को दी गयी। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। प्राथमिक जांच के अनुसार, इस आत्महत्या बताया जा रहा है। माना जा रहा है शिक्षक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी। लेकिन शिक्षक ने किस वजह से जान दी यह अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button