ब्रेकिंग न्यूज़…. कवर्धा वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध वन विकास निगम की बड़ी कार्रवाई।

कवर्धा जिले में वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण और पौधों को नुकसान पहुंचाने के मामले में वन विकास निगम ने कानूनी कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक, वन परिक्षेत्र पण्डरिया के बदौरा बीट, कक्ष क्रमांक पीएफ/1428 में वर्ष 2025 के सागौन वृक्षारोपण क्षेत्र में अतिक्रमण की सूचना मिली थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मण्डल प्रबंधक पिताम्बर साहू के निर्देशन और उप मण्डल प्रबंधक दीपिका सोनवानी के मार्गदर्शन में परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मेहरा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम में सहायक परियोजना क्षेत्रपाल देवसिंह भारद्वाज, क्षेत्ररक्षक दिनेश वर्मा, जसपाल सिंह मरकाम, और विनायक मानव मरावी शामिल रहे।
निरीक्षण में पाया गया कि ग्राम बदौरा के कुछ व्यक्तियों ने लगभग 9 हेक्टेयर संरक्षित वन भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था।
इस पर राजू (35 वर्ष), लालु (37 वर्ष), जगदीश और भगवती (सभी ग्राम बदौरा निवासी) के खिलाफ
भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33(1)
लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 और 4
तथा संरक्षित वन अधिनियम 1960 की धारा 3(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामला न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से सभी आरोपियों को 24 अक्टूबर 2025 तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया गया है।
वन विकास निगम ने कहा है कि वन क्षेत्र की सुरक्षा और सागौन वृक्षारोपण की रक्षा के लिए आगे भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।