CG Promotion News: दिवाली से पहले इन कर्मचारियों को मिला प्रमोशन का तोहफा…

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पदस्थ कर्मचारियों को प्रमोशन के साथ पदस्थापना सूची भी जारी की गई है। सूची में कई कर्मचारियों के नाम शामिल है।
आयुक्त कार्यालय सरगुजा संभाग अम्बिकापुर में 9 अक्टूबर को विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक संपन्न हुई। समिति द्वारा की गई अनुशंसा के परिप्रेक्ष्य में संभाग अंतर्गत राजस्व विभाग में पदस्थ सहा. ग्रेड-2 को सहायक अधीक्षक के पद पर वेतनमान (9300-34800 ग्रेड वेतन 4200) वेतन मैट्रिक्स लेवल-8 में पदोन्नत करते हुए कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी आदेश पर्यन्त उपरोक्त कार्यालय में पदस्थ किया गया है।
तहसील कार्यालय लखनपुर में पदस्थ भगवान सिंह को कार्यालय कलेक्टर सरगुजा में, जिला कार्यालय स्थानीय निर्वाचन सरगुजा में पदस्थ राजेश सोनी को आयुक्त कार्यालय सरगुजा संभाग अम्बिकापुर में, जिला निर्वाचन कार्यालय कोरिया में पदस्थ बीबी. गुप्ता को कार्यालय कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज में, तहसील कार्यालय मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी में पदस्थ मशीहुन निशा परवीन को कार्यालय कलेक्टर एम.सी.बी. में, कार्यालय कलेक्टर जिला कोरिया में होलसाय को कार्यालय कलेक्टर एमसीबी में, कार्यालय कलेक्टर जिला कोरिया में पदस्थ मोहन राम को कार्यालय कलेक्टर जिला कोरिया में, जिला निर्वाचन कार्यालय जिला कोरिया में पदस्थ अनिल कुमार नामदेव को कार्यालय कलेक्टर सरगुजा में तथा कार्यालय कलेक्टर जिला कोरिया में पदस्थ कु. निराशा श्रीवास को आयुक्त कार्यालय सरगुजा संभाग में पदस्थ किया गया है।