CG Weather Update : गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ इन जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का हाल…..

रायपुर। दस साल का रिकार्ड तोड़कर 28 मई को सुकमा से छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने वाला दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई शुरू हो गई है। मॉनसून की विदाई के साथ ही गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। राज्य की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। सुबह शाम को हल्की ठंडक महसूस की जा रही है। हालांकि बस्तर के कुछ जिलों में अभी अगले दो दिनों तक बारिश की भी संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के उत्तरी और मध्य हिस्सों से मॉनसून की विदाई हो चुकी है। लेकिन अभी दक्षिण छत्तीसगढ़ में मॉनसूनी गतिविधियां एक्टिव हैं। जिस कारण से बस्तर संभाग के कई जिलों में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव और कांकेर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।
कैसा है रायपुर का मौसम
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का मौसम सामान्य बना हुआ है। यहां भी अब हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। राजधानी रायपुर में मंगलवार का मौसम साफ रहने की उम्मीद है। सुबह से ही तेज धूप खिली हुई है।