पुष्पा 2 अब भी दर्शकों की पहली पसंद नई रिलीज फिल्मो पर पड़ रहीं भारी इतने करोड़ दंगल से पीछे पढ़े पूरी ख़बर
पुष्पा 2 द रूल’ से सुनामी मचा रहे है और फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई पिछले 40 दिन से लगातार जारी है। वहीं बीते सोमवार को Pushpa 2 का कलेक्शन एक बार फिर करोड़ में रहा और ऐसे में फिर आमिर खान की दंगल को मात देने में कामयाब रही है.
भारत में दोनों फिल्म की कमाई की तुलना करें तो जमीन आसमान का फर्क दिखेगा लेकिन बावजूद इसके फिलहाल Dangal टॉप पर काबिज है। कमाई के मामले पुष्पा 2 महज एक कदम के अंतराल पर रह गई है। आइए जानते हैं 40वें दिन की कमाई में कौन किस पर राज कर रहा है.
पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 40 की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक Allu Arjun ने 1 करोड़ रुपए की शुरुआती कमाई की है। जहां हिंदी और तमिल के साथ तेलुगु भाषा में भी अल्लू अर्जुन को फैंस से प्यार मिल रहा है। वहीं इसके साथ ही कुल कमाई की बात करें तो Pushpa 2 The Rule ने 1221.55 करोड़ रुपए भारत में छापे हैं। इस सबसे परे अगर Pushpa 2 की वर्ल्ड वाइड कमाई की बात करें तो रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि फिल्म 1900 करोड़ के आंकड़े को बहुत जल्द छू सकती है। ऐसे में दंगल कदम भर की दूरी पर है
पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 40 से पहले 164.25 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग करने वाली Pushpa 2 की दंगल से तुलना लगातार की जा रही है। 40वें दिन Dangal की कमाई की बात करें तो आमिर खान की फिल्म ने सिर्फ 0.15 करोड़ रुपए की कमाई की थी। हिंदी भाषा में ही फैंस ने उन्हें प्यार दिया था भारत में सिर्फ 0.15 करोड़ रुपए की 40 में दिन कमाई करने वाली आमिर खान का वर्ल्डवाइड जलवा दिखा। 11 हफ्ते के बाद फिल्म 2000 करोड़ से ज्यादा छापने में कामयाब रही।
लगातार 6 हफ्ते से पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। ऐसे में यह देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है कि क्या 11 हफ्ते वाली आमिर खान की दंगल को पटखनी दे पाती है।