अन्य ख़बरें

CG – ब्लॉक के शिक्षकों नें बीईओ एवं बीआरसीसी के सेवानिवृत होनें पर रखी विदाई कार्यक्रम ये रहें उपस्थित पढ़े पूरी ख़बर

सरायपाली//विकासखंड के पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र मांझी एवं विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक सतीश स्वरूप पटेल को संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ सरायपाली के द्वारा अन्नपूर्णा भोजनालय सरायपाली विदाई दी गई एवं नव नियुक्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी टीसी पटेल एवं विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक देवानंद नायक का आत्मीय स्वागत भी उक्त कार्यक्रम में किया गया।

उक्त कार्यक्रम में पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी मांझी एवं विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक पटेल ने विकासखंड को हमेशा अग्रणी रखने की शुभकामनायें नवपदस्थ विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्त्रोत केंद्र समय को दी है। नव पदस्थ विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक ने यह बताया कि समन्वयकों के साथ आपसी ताल मेल के माध्यम से एवं समन्वय स्थापित करते हुए विकासखंड सरायपाली को हमेशा राज्य तथा जिले में अग्रणी स्थान पर रखने का प्रयास करेंगे। पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी पीसी मांझी के द्वारा समस्त समन्वयकों के लिए कविता सुनाकर उनके कार्यों की उपलब्धता बताई गई।वर्तमान विकास केंद्र शिक्षा अधिकारी के द्वारा पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने उद्बोधन में उन्हें भविष्य में उच्च पद पर जाने की अग्रिम शुभकामनाएं भी दिया गया। पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक सरायपाली को संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ द्वारा स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। विदाई समारोह के पश्चात संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ की बैठक आहूत की गयी जिसमे सर्व सम्मति से खिरोद्र सोनी संकुल समन्वयक नवागढ़ को संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ सरायपाली का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ से संरक्षक द्वय भोलानाथ नायक, रविशंकर आचार्य,सलाहकार किशोर पटेल,जिला कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश चंद्र पटेल,उपाध्यक्ष मुकेश बारिक, सचिव ऋषि प्रधान,कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, दुष्यंत पटेल, पुरुषोत्तम पटेल,गिरधारी लाल पटेल,लालभूषण पाढ़ी, भिखारी चरण साहू, धरम सिंह पटेल, जयनारायण पटेल, राजेश पटेल,हारून गार्डीया, हेमचंद पटेल,अरुण विशाल, नरेश नायक, पाल सिंह बंजारे, छबिलाल पटेल, कृष्ण चंद्र पटेल, प्रभात मांझी, विद्याधर साहू, संजीत पात्र, गिरधारी पटेल, तुलसीदास वर्गे, श्रवण प्रधान एवं सच्चिदानंद भोई उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button