छत्तीसगढ़

CG – गर्ल्स हॉस्टल में निकला कोबरा, फन फैलाकर मारने लगा फुफकार, देखकर सहमी छात्राएं, फिर जो हुआ…..

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के बोइरदादर स्थित कृषि महाविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में रसोई में कोबरा सांप घुस गया। सांप को देखकर छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई। दोपहर करीब 3 बजे जब छात्राओं ने रसोई में फन फैलाए नाग को देखा, तो वे घबरा गईं और उसे भगाने का प्रयास किया।

गर्ल्स हॉस्टल में घुस आया 4.5 फीट का कोबरा

दरअसल, यह पूरा मामला बोइरदादर स्थित कृषि महाविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल का है। गर्ल्स हॉस्टल में जब 4.5 फीट का कोबरा घुस आया तो छात्राओं में अफरा तफरी मच गई। पहले तो उन्होंने खुद से उसे भगाने की कोशिश की, मगर जब वो नहीं भागा और फन फैलाकर फुफकार मारने लगा, तो उन्होंने इसकी जानकारी स्नेक कैचर को दी, जिसके बाद स्नेक कैचर ने कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू किया।

कोबरा का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

बताया जा रहा है कि कृषि महाविद्यालय में गर्ल्स हॉस्टल के रसोई में यह कोबरा निकला था। फन फैलाकर बैठे 4.5 फीट के कोबरा को देखकर छात्राओं में अफरा तफरी मच गई। पहले तो उन्होंने खुद से उसे भगाने की कोशिश की, मगर जब वो नहीं भागा तो इसकी जानकारी स्नेक कैचर को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर ने कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू किया। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button