CG – उचित मूल्य दुकान चकरबेढ़ा में अनियमित्ता कों लेकर ग्रामीणों नें मस्तूरी एसडीएम से किया लिखित शिकायत पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर छत्तीसगढ़ बिलासपुर के मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चकरबेढ़ा में उचित मूल्य की दुकान को लेकर शिकायत किया गया है जिसमें संचालक पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं
1 जैसे विलम्ब से चावल का वितरण करना 2 समूह द्वारा बिहान योजना के तहत पंजीयन नहीं कराना 3 एडवांस में चांवल का वितरण करना मतलब वर्तमान महीने का चांवल वितरण नेक्स्ट महीने के चावल से करना 4 कार्डधारियों से गाली गलोच करना 5 मनमौजी दुकान खोलना 6 इससे पूर्व भी शिकायत हुआ था पर कार्रवाई नहीं हुआ 7 अनुमानित 80 क्यूंटल चांवल माइनस चल रहा हैँ
आपको बताते चले की चकरबेढ़ा उचित मूल्य की दुकान की शिकायत 2025 में पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी एक बार शिकायत हुई थी जिस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने का ग्रामीण खाद्य विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं इस बार एसडीएम मस्तूरी से किए गए शिकायत में 19 लोगों नें सिग्नेचर भी किया हैँ जाँच के बाद ही पता चलेगा ग्रामीणों द्वारा लगाया गया आरोप सही हैँ या गलत देखना होगा कब यहाँ अधिकारी पहुंचते हैँ और जाँच कराते हैँ और कब दूध का दूध और पानी का पानी होता हैँ।