CG – दिल दहला देने वाला हादसा : इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था युवक, ट्रेन से कटकर हुई दर्दनाक मौत, 50 मीटर तक घसीटाया शव…

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। एक युवक इयरफोन में गाना सुनते हुए रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था। इसी बीच ट्रेन आ गयी जिसकी चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी।
ट्रेन में कटकर युवक की मौत
हादसा ठगड़ा बांध रेलवे क्रॉसिंग के बालोद-दुर्ग रेलमार्ग पर M-869 नंबर खंभे के पास हुआ है। मृतक की पहचान विष्णु यादव (22 साल) के रूप में हुई है। मृतक विष्णु यादव विद्युत नगर के पास जोगी नगर का रहने वाला था। वह मजदूरी करता था। विष्णु यादव की गुरुवार 16 अक्टूबर की सुबह ट्रेन में कटकर मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक़, मृतक विष्णु यादव हमेशा की मजदूरी के करने घर से टिफिन लेकर जा रहा था। वो इयरफोन में गाना सुनते हुए जा रहा था। वो गाना सुनते हुए ही रेलवे ट्रैक पार करने लगा। इसी बीच ट्रेन आयी लेकिन इयरफोन की वजह से उसे कुछ पता नहीं चल पाया। और वो ट्रेन की चपेट में आ गया। और उसकी मौत हो गई। टक्कर के बाद युवक करीब 50 मीटर तक वो ट्रेन के साथ घसीटता चला गया। उसके शव के कई टुकड़े हो गए।