CG – क्या हैँ मिशन 90 प्लस जिसकों लेकर महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में कार्यशाला का हुआ आयोजन और कौन कौन हुए शामिल जानें पढ़े पूरी ख़बर
0 उन्मुखीकरण कार्यशाला
0 विषय-राजनीति विज्ञान
बिलासपुर//मिशन 90+बिलासपुर जिला के परीक्षा परिणाम को 90% से अधिक लाने के उद्देश्य से दिनांक 16/10/2025 को सेजेस महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में राजनीति विज्ञान कक्षा बारहवीं के लिए कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में अभ्यागत मोटिवेटर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार एवं डॉ एम एस तंबोली उपप्राचार्य डी पी विप्र महाविद्यालय बिलासपुर की उपस्थिति में मां सरस्वती पूजन के पश्चात कार्यशाला का प्रारंभ हुआ मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में अच्छे परिणाम लाने के लिए बड़े अच्छे कार्ययोजना चलाये जा रहे हैं इससे बच्चों को लाभ होगा उन्होंने आगे कि, कमजोर बच्चों के ऊपर आज अधिक ध्यान देकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं ।डॉक्टर तंबोली ने कहा कि शिक्षक यदि चाह ले तो अभाव में भी बच्चों को अच्छे मार्गदर्शन दें सकते हैं। कार्यक्रम में श्री जितेंद्र खोब्रागढ़े सर सुबह 9:00से ही उपस्थित रहे ,उन्होंने मिशन 90+उन्मुखीकरण कार्यशाला के उद्देश्य पर कहा कि इस बार हमारा लक्ष्य टाॅप तीसरे स्थान पर है, उसे पाने के लिए हमें मेहनत करके अपने जिला को आगे बढ़ाना होगा। विषय विशेषज्ञ की रूप में काशीराम रजक ने विषय पर बदलाव एवं ब्लूप्रिंट की जानकारी देते हुए कहा कि 90+ प्लस लक्ष्य कोई कठिन कार्य नहीं लगता, अगर हम सब ठान ले तो। विषय विशेषज्ञ संगीता गुप्ता ने प्राविण्य सूची में बच्चों को लाने के लिए टिप्स दिए एवं विशेषज्ञ रेखा कौशिक ने कमजोर बच्चो को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है,इसके बारे अपना विचार प्रकट किए,साथ में डॉ.आर.के.खुटे ने 90 प्लस उन्मुखी करण के उद्देश्य पर अपना मत प्रकट किए। कार्यशाला प्रातः 9:00 बजे से 12:45 तक अनवरत चलता रहा इसमें लगभग 94 विषय शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दी कार्यक्रम का संचालन काशीराम रजक, संगीता गुप्ता के द्वारा किया गया आभार व्यक्त रेखा कौशिक ने किया ।