CG – दिवाली पर साय सरकार ने दी पेंशनरों को खुशखबरी, महंगाई भत्ते में इतने परसेंट वृद्धि, आदेश जारी…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने दिवाली से पहले पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया हैं। राज्य सरकार ने प्रदेश के पेंशनरों के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। तमाम पेंशनर्स को एक सितंबर 2025 से पेंशन महंगाई राहत की पुनरीक्षित दर के हिसाब से मिलेगी। इस संबंध में वित्त विभाग ने तमाम विभागों को पत्र जारी कर दिया है।
वित्त विभाग की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि राज्य शासन के पेंशनरों, परिवार पेंशनरों को मूल पेंशन और परिवार पेंशन पर एक मार्च 2025 से 53% (सातवें वेतनमान में) और 246% (छठवें वेतनमान में) की दर से महंगाई राहत स्वीकृत की गई है।
इसके साथ अब राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि सातवां वेतनमान के तहत 01 सितम्बर 2025 से मूल पेंशन / परिवार पेंशन का 2% और वृद्धि उपरांत 55 प्रतिशत महंगाई राहत प्रदान की जाएगी। वहीं छठवां वेतनमान के तहत 1 सितम्बर 2025 से महंगाई राहत में 6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 252 प्रतिशत महंगाई राहत प्रदान की जाएगी।