छत्तीसगढ़

CG – छोटा पैकेट बड़ा धमाका करुंगा बोलकर – बुजुर्ग ने महिला थाने के बाहर पिया जहर, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम, मचा हड़कंप……

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महिला थाना के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बुजुर्ग ने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। चंगोराभाठा निवासी एक बुजुर्ग ने बैरनबाजार चौक पर स्थित महिला थाने के सामने कीटनाशक पी लिया। उसकी तबीयत बिगड़ी, तब थाने के स्टाफ ने उसकी ओर ध्यान दिया और कोतवाली थाने में सूचना देकर एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा गया। बुजुर्ग का मेकाहारा में इलाज जारी है। उसकी हालत गंभीर बताई गई है।

जानकारी के मुताबिक, राजेश श्रीवास 55 वर्ष दोपहर 12 बजे के आसपास थाने के बाहर होहल्ला करते हुए उल्टियां करने लगा। उसके हाथ में कीटनाशक की बोतल थी। जहर पीने का पता चलते ही महिला थाने में हड़कंप मच गया। बड़बड़ाते हुए बुजुर्ग कह रहा था कि वह बड़ा धमाका करेगा। पुलिस को रिश्तेदारों ने बताया कि वे लोग खुद बुजुर्ग की नशे की लत के कारण परेशान हैं। आए दिन गालीगलौज और झगड़ा करता है। परिवार में पत्नी, बेटा और बहू रहते हैं। कई बार झगड़ा करके सुसाइड नोट लिख चुका है। टीआई कोतवाली शिवनारायण सिंह के मुताबिक मामले की जांच जारी है। बुजुर्ग का इलाज चल रहा है। कीटनाशक पी लेने की वजह स्पष्ट नहीं है।

इससे पहले सितंबर में महिला थाने के सामने कैलाशपुरी निवासी धनगर परिवार की एक विवाहित महिला ने खुद को जलाकर खुदकुशी कर ली थी। पहले वह पुरानीबस्ती थाने गई और पति शिवम गोस्वामी के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट लिखाने का प्रयास किया। तब उसे महिला थाने भेज दिया गया। जबकि आत्मदाह करते ही पुरानीबस्ती थाने में उसके पति के खिलाफ मारपीट की एफआईआर दर्ज की गई। दूसरी तरफ कोतवाली पुलिस ने पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में एक और केस दर्ज किया। हालांकि अभी आरोपी की गिरफ्तारी से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है। अब दूसरी घटना हो गई।

Related Articles

Back to top button