दीपावली के अवसर पर सीताराम मार्केट एसोशिएशन का भव्य आयोजन आज
भीलवाड़ा। रोशनी और उल्लास के पावन पर्व दीपावली पर सीताराम मार्केट एसोशिएशन द्वारा आज रविवार को एक दिव्य और भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम सायं 7:15 बजे सीताराम जी की बावड़ी चौराहे पर आयोजित होगा। समारोह में देशभक्ति और आस्था के संगम के रूप में भारत माता की महाआरती तथा आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण महाकाल भस्म आरती का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर श्रद्धालु भारत माता की महाआरती में भाग लेकर मातृभूमि के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान प्रकट करेंगे। वहीं महाकाल की भस्म आरती के दर्शन से वातावरण में अध्यात्म और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, महापौर राकेश पाठक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा का विशेष सानिध्य रहेगा। सीताराम मार्केट एसोशिएशन ने नगर वासियों से अनुरोध किया है कि वे समय पर पधारकर इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बनें और दीपावली के इस पर्व को आस्था, एकता और संस्कृति के प्रकाश से आलोकित करें।